दुमका: टोंगरा थाना क्षेत्र के मत्कमबेड़ा के समीप गुरुवार को चलती पिकअप वैन को बाइक चालक ने पीछे से ठोकर (Pickup Van Bike Accident) मार दिया। घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
टोंगरा थाना प्रभारी राजेश कुमार के सहयोग से आसनबनी के सामाजिक कार्यकर्ता विमल मोदी ने घायल को CHC में भर्ती कराया। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया
बाइक में सवार लाल हेम्राम को आंशिक चोट लगा है। सवार युवती सही सलामत है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक एवं पिकअप वैन को कब्जे में लिया गया है। बताया कि शुक्रवार को शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बताया जाता है कि बाइक में दो युवक एक युवती सवार हो कर तेज गति से जा रहे थे। इसी दौरान डोर स्टेप डिलेवरी (Door Step Delivery) पिकअप वैन में पीटीजी चावल लादकर जा रहा था। तभी बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप वैन को बाइक चालक ने ठोकर मार दिया।