रांची: रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (Birsa Munda Central Jail) के अधीक्षक हामिद अख्तर से ED ने गुरुवार को पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक जेलर नसीम खान (Jailer Naseem Khan) की ही तरह हामिद अख्तर ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने रांची जिला से आर्म्स का लाइसेंस हासिल किया है।
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर उन मुलाकातियों की सूची लेकर गए थे, जिन्होंने जेल में बंद मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश व कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से मुलाकात की है।
जेल IG से भी पत्राचार किया जाएगा
ED ने इस बात का खुलासा बीते दिनों किया था कि जेलकर्मियों को फायदा पहुंचाकर प्रेम प्रकाश ने जेल से आपराधिक साजिशें रचीं। हामिद अख्तर दिन के 10.30 बजे ED के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे।
यहां तकरीबन सात घंटे तक एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। ED के गवाहों को जेल से प्रभावित करने व ED के अधिकारियों को टारगेट करने से जुड़े मामले में जेल के तीनों कर्मियों के बयान का मिलान कराया जाएगा।
ED के द्वारा जेल अफसरों की भूमिका को लेकर जेल IG से भी पत्राचार किया जाएगा। जेल के अफसरों ने पद का दुरूपयोग किया, इसके बदले व ED के आरोपियों से लाभांवित हुए, इसकी जानकारी जेल IG के साथ शेयर की जाएगी। साथ ही जेल अफसरों व कर्मियों (Jail Officers and Personnel) के खिलाफ कार्रवाई के भी ED पत्राचार करेगी।