रांची : हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने सरकारी कर्मचारी के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को 4% बढ़कर इसे 42% से 46% कर दिया गया है।
यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 से ही लागू होगी। अतः एक साथ कर्मचारियों को पांच माह का बकाया DA मिल जाएगा।
दिसंबर में मिलेगा 5 महीने का बकाया
सरकार के वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया गया है। इस माह यानी नवंबर में इसकी गणना की जाएगी और उसके बाद दिसंबर में एक साथ 5 महीने का DA मिल जाएगा।
जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर के बकाया DA का अंतर राशि का भुगतान भी किया जाएगा। इसका लाभ कर्मचारियों के साथ राज्य के पेंशनधारियों (Pensioners) को भी मिलेगा।