धनबाद : सरकारी नौकरी (Government Job) के नाम पर लोगों से करोड़ों ऐंठने वाले गिरोह (Fraud Gangs) के आरोपी धनबाद के सरायढेला स्थित भुईंफोड़ निवासी रूपेश उर्फ अमन के घर CBI ने दबिश देकर दबोच लिया।
CBI ने धनबाद के अलावा पटना, मुंबई , बेंगलुरु और बेल्लारी समेत नौ ठिकानों पर छापा मारा। नागपुर, पटना, बक्सर और बेंगलुरु में नौकरी के लिए फर्जी प्रशिक्षण भी दिया था।
दो दिन पहले CBI ने रैकेट के मास्टरमाइंड कर्नाटक बेल्लारी के अजय कुमार समेत छह पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
एक अभ्यर्थी से लेते थे 10 से 15 लख रुपए
CBI ने अमन के पास से फर्जी कॉल लेटर, ज्वाइनिंग लेटर, प्रशिक्षण के ऑफर लेटर (Offer letter) समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं। CBI के अनुसार गिरोह के लोग सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10-15 लाख रुपए लेते थे।
दो वर्षों में इस गिरोह ने रेलवे समेत अन्य उपक्रमों में नौकरी का झांसा देकर अभ्यर्थियों से करोड़ों ऐंठे थे। एजेंसी ने बिहार के अररिया के विशाल को भी गिरफ्तार किया।