लातेहार : शुक्रवार की देर रात को मनिका थाना क्षेत्र के नामूदग पंचायत स्थित मानिकडीह गांव में अज्ञात अपराधियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन (Health Sub Center Building) के निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन (Mixer machine) को आज के हवाले कर दिया।
मशीन पूरी तरह जल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में अपराधियों का हाथ है या उग्रवादियों का, इसका पता नहीं चल पाया है। किसी उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।