New Electric Car Little Ant : चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी (Electric Vehicle Manufacturing Company) Cherry New Energy ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Little Ant लॉन्च की है। ये एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है।
इसे फिलहाल चीनी बाजार में ही लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 82,900 युआन (लगभग 9.49 लाख रुपए) है। इस कार को सात रंगों में पेश किया गया है। जिसमें गहरा हरा, हल्का हरा, बैंगनी, पीस, Agave blue, व्हाइट और ग्रे शामिल हैं।
इसकी परफॉर्मेंस की बात करें, तो पावरट्रेन (Powertrain) 50 PS की अधिकतम पावर और 95 nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें तीन बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं।
EV की लंबाई 3,242 मिलीमीटर चौड़ाई 1,670 मिलीमीटर
25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (Lithium Iron Phosphate) 251 किलोमीटर की रेंज देता है। 28.86 kWh LFP लिथियम बैटरी और 29.23 kWh LPF बैटरी की रेंज 301 किलोमीटर है।
इस छोटी EV की लंबाई 3,242 मिलीमीटर चौड़ाई 1,670 मिलीमीटर ऊंचाई 1,550 मिलीमीटर और Wheelbase 2,150 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) 120 मिलीमीटर है। वहीं, टर्निंग रेडियस 4.55 मीटर है।
इस कार के भारत आने की संभावना है, इसका मुकाबला MG कॉमेट EV, Tata Tiago EV, सिट्रोन Ec3 जैसे मॉडल से होगा।