Pavitra Punia’s Father Died: ‘BIGG BOSS 14’ से सुर्खियों में आईं TV एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (TV actress Pavitra Punia) के पिता कुशल पाल सिंह का 6 नवंबर को का निधन (Kushal Pal Singh Death) हो गया। एक्ट्रेस के पिता रिटायर दिल्ली पुलिस ऑफिसर थे। वह मुंबई में ही अपने परिवार के साथ रहते थे।
बेटी ने दी पिता के निधन की जानकारी
पवित्रा ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया, ‘मेरे पापा हमारे Flat की बालकनी की सफाई करते समय गिर गए थे, जिसकी वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया था। वो पिछले कुछ महीने से बेड रेस्ट पर थे।
अब वो ठीक भी होने लगे थे, लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, रिकवरी के बाद हम उन्हें घर ले आए थे।
वो ठीक हो रहे थे, लेकिन अचानक 6 नवंबर को उनकी तबीयत (Health) फिर खराब हो गई। मेरी मां ने मुझे बुलाया, लेकिन तब तक वो हमें छोड़कर जा चुके थे।’
सिर से उठा, पिता का हाथ
पवित्रा ने पिता को लेकर आगे कहा, ‘उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारी कठिनाईयों को पार किया। पिछले साल तक वो काम कर रहे थे और फिर रिटायर हो गए।
रिटायरमेंट (Retirement) के बाद वो मेरे पास ही मुंबई रहने के लिए आ गए थे। अब मुझे ये सोचकर बहुत दुख हो रहा है कि अब मेरे पापा का हाथ मेरे सिर से उठ चुका है।’
देखभाल में लगे थे मां और भाई
पवित्रा ने आगे बताया, ‘मैं इस वक्त अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हूं। मैं समझ ही नहीं पा रही हूं कि उन्हें आखिर हुआ क्या। मेरा बड़ा भाई और मेरी मां उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रहे थे।
मुझे मेरे परिवार के लिए साहसी बनना ही पड़ेगा।’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता एक बहुत Positive शख्स थे। वह हमेशा मानते थे कि जिंदगी में हिम्मत कभी नहीं छोड़नी चाहिए।