पलामू: उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) की अध्यक्षता में शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक (Mining Task Force Review Meeting) हुई। इसमें टास्क फोर्स के कुछ सदस्य NIC के सभागार से जुड़े जबकि उपायुक्त ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
बैठक में अवैध माइनिंग (Illegal mining) को शून्य करने की दिशा में उपायुक्त ने बड़ा निर्णय लेते हुए तीनों SDO को उनके क्षेत्र अंतर्गत खनन बहुल एरिया में ड्रोन से निगरानी करने को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जिले से सभी को ड्रोन ससमय उपलब्ध करा दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वैध माइनिंग भी तय एरिया में ही किया जाये।
मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश
उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, CO व थाना प्रभारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अवैध खनिज परिवहन (Illegal Mineral Transportation) में लिप्त वाहन एवं उनके मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही थाना प्रभारी को अवैध खनन और भंडारण के मामलों में प्राथमिक दर्ज करने की बात कही। इस मौके पर खनन टास्क फोर्स से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।