दुमका: पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate Gang) के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 6 चारपहिया वाहन एवं एक टोटो बरामद किया है। यह जानकारी शनिवार को समाहरणालय स्थित SP कार्यालय में SP पीताम्बर सिंह खेरवार (SP Pitambar Singh Kherwar) ने पत्रकारों को दी।
खेरवार बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और वाहनों की बरामदगी दुमका और बिहार के विभिन्न जिलों से हुई है। SP ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुसनिया डंगाल में चार आरोपितों गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। दुमका सहित राज्य के अन्य जिलों से वाहन चोरी कर बिहार ले जाने और फर्जी चेसिस व इंजन नम्बर पंच करवा कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कम मूल्य पर बेचने का कार्यों का खुलासा हुआ।
पुलिस जगह-जगह कर रही है छापेमारी
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए चार स्कार्पियो वाहन एवं एक टोटो और बैट्री को बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपितों दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुखराली निवासी कमल पाल, असहना निवासी नवीन कुमार सिंह, गिरिडीह के नगीना सिंह रोड निवासी सुबोध कुमार, बिहार के समस्तीपुर निवासी मो रब्बान, बक्सर निवासी कमलेश सिंह यादव और सारण जिला निवासी सोनू कुमार सिंह को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। SP ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास में पुलिस जगह-जगह छापेमारी (Raid) कर रही है।