लाइफस्टाइल

कल इस काल में लक्ष्मी-गणेश की करें पूजा, शाम में 5:10 से रात 9:40 बजे तक…

Worship Lakshmi-Ganesh: दीपावली (Diwali) कार्तिक माह के अमावस्या तिथि को रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश (Lakshmi and Lord Ganesha) की पूजन का विधान है। लक्ष्मी गणेश पूजा के लिए प्रदोष काल का समय सबसे शुभ और फलदायी होगा।

पंडित राजेंद्र पांडेय (Pandit Rajendra Pandey) ने बताया कि दीपावली के दिन प्रदोष काल में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा सभी के लिए सुख-समृद्धि और मंगलकारी होगी।

कल इस काल में लक्ष्मी-गणेश की करें पूजा, शाम में 5:10 से रात 9:40 बजे तक… - Tomorrow, worship Lakshmi-Ganesh during this time, from 5:10 pm to 9:40 pm…

काली पूजा रात 11:15 से 12:07 तक होगी

जबकि मध्य रात्रि में मां काली का जाप, तप और साधना से भक्त के सारे कष्ट दूर होते हैं। मां काली की पूजा निशिता काल में करने का विधान है।

उन्होंने बताया कि दीपावली पूजा के लिए शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:23 से 12 :56 बजे तक है। जबकि प्रदोष काल में संध्या 5:10 से रात 9:40 बजे तक और महानिशा काल मे काली पूजा (Kali Pooja) रात 11:15 से 12:07 तक होगी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker