Reliance Jio Plans: बहुत सारे लोग Weekends पर घर बैठे ऑनलाइन मूवी (Online Movie) देखना पसंद करते हैं। जिसके लिए चाहिए होता है बहुत सारा इंटरनेट डेटा और OTT Subscription.
अगर आप OTT Platform पर कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन हैं लेकिन अलग से Popular Platform जैसे Netflix, Amazon Prime के लिए पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो आप Reliance Jio के पास आपके लिए बढ़िया ऑफर है।
Jio के पास दो ऐसे Postpaid प्लान हैं जिनमें Netflix, Amazon Prime समेत Jio Apps का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर (Subscription Free Offer) किया जाता है। चलिए जानते हैं Jio के इन रिचार्ज प्लान के बारे में।
699 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के 699 रुपये वाले प्लान की Validity One Bill Cycle है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 100 GB डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति GB रह जाती है।
Jio के इस रिचार्ज पैक में 3 अतिरिक्त फैमिली सिम कार्ड ऑफर (Additional Family SIM Card Offer) किए जाते हैं। Jio के इस प्लान में हर सिम कार्ड पर अतिरिक्त 5 GB डेटा हर महीने दिया जाता है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited Voice Calls मिलती है। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है।
Jio के इस प्लान में 100 SMS डेली मिलते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो के इस पैक में नेटफ्लिक्स (बेसिक, Amazon Prime, Jio TV , Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
इस प्लान में Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है। वहीं हर Add-on Family Sim के लिए 99 रुपये प्रति माह चार्ज किया जाएगा।
5G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। Jio Cinema सब्सक्रिप्शन की बात करें तो JioCinema Premium Content का एक्सेस ग्राहकों को नहीं मिलेगा।
1499 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 300GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Voice Calls की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को इस प्लान में कोई अतिरिक्त Sim card ऑफर नहीं किया जाता है। बात करें SMS की तो हर दिन 100 SMS Free इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
Reliance Jio के इस पोस्टपेड प्लान में Netflix, Amazon Prime, Jio TV, Jio Cinema और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
गौर करने वाली बात है कि Netflix को सिर्फ मोबाइल पर ही एक्सेस किया जा सकता है। जबकि Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन इस प्लान में 1 साल के लिए वैलिड होता है।
ग्राहकों को JioPrime के लिए 99 रुपये अलग से देने होंगे। जियो के इस प्लान में USA में इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहक 5GB हाई स्पीड डेटा और 500 मिनट International Incoming और आउटगोइंग कॉल लोकल व भारत में कर सकते हैं।
इसके अलावा UAE में ग्राहकों को इस प्लान में 1 GB हाई स्पीड डेटा और 300 मिनट Incoming व Outgoing लोकल व भारत में Call के लिए मिलते हैं।
5G डेटा इस्तेमाल कर रहे ग्राहक प्लान में Unlimited 5G data खर्च कर सकते हैं। Jio का कहना है कि JioCinema Subscription में ग्राहकों को Jio Cinema प्रीमियम कॉन्टेन्ट का फायदा नहीं मिलेगा।