रिलीज़ से पहले Tiger 3 ने कमाए इतने करोड़, देखें कितने टिकट बिके

एडवांस बुकिंग में सामने आ रहे Tiger 3 के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है

News Aroma Media
2 Min Read

Tiger 3 Advance Booking: सलमान की Tiger 3 उनके फैंस के लिए बेहद यादगार साबित होने वाली है। फिल्म की Advance Booking जोरों से की जा रही है।

एडवांस बुकिंग में सामने आ रहे Tiger 3 के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है।

रिलीज़ से पहले Tiger 3 ने कमाए इतने करोड़, देखें कितने टिकट बिके - Tiger 3 earned so many crores before release, see how many tickets were sold

इतने बिक चुके हैं टिकट

फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग (Advance Booking) में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और Box Office Record तोड़ने के लिए तैयार है।

‘टाइगर 3’ ने अपनी एडवांस बुकिंग में अब तक 3.63 लाख टिकटें बेची हैं और इसके साथ ही फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। टाइगर 3 को लेकर Salman Khan के फैंस के बीच गजब का क्रेज है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिलीज़ से पहले Tiger 3 ने कमाए इतने करोड़, देखें कितने टिकट बिके - Tiger 3 earned so many crores before release, see how many tickets were sold

जबरदस्त कमाई कर सकती है फिल्म

Sumit Kadel ने अपने Instagram अकाउंट पर टाइगर 3 को लेकर एक Post शेयर किया है, जहां उन्होंने फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई के बारे में बताया है।

सुमित काडेल के मुताबिक, Tiger 3 रिलीज के पहले 8 दिनों में 300-360 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर सकती है। अगर उनका कैलकुलेशन सही रहा तो यह Salman Khan की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हो सकती है।

Share This Article