रांची : झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया इलाके की रहने वाली एक युवती को ब्लैकमेल साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) में ₹200000 ठग (Fraud) लिये। युवती ने इस संबंध में 10 नवंबर को चुटिया थाने में FIR दर्ज कराई है।
युवती की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि तीन नवंबर को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया और उसे नौकरी का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद युवती ने नौकरी के एवज में ठगों द्वारा दिए गए अलग-अलग एकाउंट में दो लाख आठ हजार रुपए ट्रांसफर किए।
महिला ने थाने में FIR दर्ज कराई
युवती को जब नौकरी नहीं लगी, तब उसने ठगों पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया। तब ठगों ने उसके सामने शर्त रखी कि जबतक वह उसे अपना नग्न फोटो (Naked Photo) नहीं देती है, तब तक वह उसे पैसा वापस नहीं करेगा।
इसी क्रम में ठग (Fraud) ने उसे धमकी दी कि अगर वह फोटो नहीं देती है तो उसके परिवार वाले को वह मार डालेगा। इसके बाद महिला ने थाने में FIR दर्ज कराई।