रांची : इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है कि कोई पति अपनी पत्नी को उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल (Obscene Video and Photo Viral) करने की धमकी दे। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा इलाके मैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
इस संबंध में विवाहिता ने साफ्टवेयर इंजीनियर पति अर्जुन सिंह के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Facebook पर कर रहे हैं उनकी तस्वीरें साझा
उसका कहना है कि उसके पति लगातार धमकी दे रहे हैं कि उनके परिवार को बदनाम कर देंगे।
विवाहिता ने पुलिस को दिए आवेदन में स्पष्ट किया है कि उनके पति उसका मोबाइल हैक कर उनकी सारी तस्वीरें व वीडियो, ऑडियो क्लिप को Facebook पर साझा कर रहे हैं। यहां तक कि वे उनके रिश्तेदारों को भी उनकी तस्वीरें साझा कर रहे हैं।