जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के बजरंग नगर पहाड़ी में जुए के अड्डे पर छापा (Raid) मारने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान जम कर पथराव (Stone Pelting) किया गया। महिलाएं भी इस पथराव में शामिल थी।
इस दौरान पुलिस से हाथापाई भी की गई, जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा जुए के अड्डे से 36 हजार रुपये कैश, ताश के पत्ते, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद किया है। पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।