कोडरमा : कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से रविवार को 6 जुआरियों (6 Jurors) को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए जुआरियों में अनीश सिंह, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार, सोनू कुमार, राहुल सिंह और राजन कुमार शामिल हैं। सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल (Koderma Jail) भेज दिया गया है.
पैसा और ताश की बरामदगी
तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार (Binod Kumar) ने बताया कि जुआरियों के पास से पैसा और ताश की गड्डी बरामद की गई है। पिछले दिनों पुलिस की विभिन्न टीमों ने देर रात जगह-जगह छापेमारी की थी।
इस दौरान झामुमो के जिला सचिव कामेश्वर वर्मा सहित 42 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के दिशा निर्देश पर हुई थी।
कोडरमा में पकड़े गए थे 14 आरोपी
कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम (Dwarika Ram) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इंदरवा, पूतो, छतरबर आदि जगहों पर छापामारी की़ इस दौरान 14 जुआरियों को गिरफ़्तार किया गया़।
गिरफ्तार आरोपियों में महेश कुमार, मंटू कुमार यादव, रंजीत राणा, दिलीप कुमार, सूरज गुप्ता, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो़ शमशाद, मो़ फिरोज, विशाल कुमार, रिंकू कुमार, गणेश कुमार, सूर्यनारायण यादव, प्रदीप साव के नाम शामिल हैं। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत महथाडीह व तेतरियाडीह से डोमचांच पुलिस ने छापेमारी कर 16 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।