रांची: दीपावली का पर्व कई लोगों के लिए मातम में बदल गया। बता दें कि आतिशबाजी में कई लोग झुलस गए। (People Got Burnt in Fireworks) जिन्हें RIMS और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिम्स के इमरजेंसी में रविवार देर रात तक करीब 10 से 15 ऐसे मरीज पहुंचे। वहीं सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में 10 बर्न के केस आए।
अस्पताल के बर्न वार्ड में और बेड की पड़ी जरुरत
RIMS और सदर अस्पताल में दीपावली को देखते हुए बर्न वार्ड (Burn ward) में अतिरिक्त बेड के इंतजाम किए गए थे। इसी के साथ दिवाली की रात इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बर्न केस के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों (Specialist doctors) के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जन की भी तैनाती की गई थी। स्वस्थ विभाग के इन तैयारियों से काफी मरीजों को दर्द नहीं झेलना पड़ा। इसी के साथ मरीजों के पीड़ितों को भी ज्यादा परेशानी झेलनी नहीं पड़ी।