चाईबासा: चक्रधरपुर में रेलवे आरई कॉलोनी स्थित ई ब्लाक में एक क्वार्टर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 70 हजार रूपये नकद और लाखों के जेवरों पर हाथ साफ़ (Cash and Jewelery Stolen) किया।
बता दें कि घर के मालिक अपने बेटे का जन्मदिन मनाने परिवार के सभी लोगों के साथ जमशेदपुर गए थे। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की।
मामले की जांच जारी
क्वार्टर संख्या ई 134/2 निवासी शत्रुघ्न शर्मा चक्रधरपुर रेल मंडल गैंगमेन (Engineering Department) मुख्यालय में कार्यरत हैं।
रविवार सुबह जब वे लोग घर पहुंचे तो घर का गेट खुला पाया, और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पाया। जिसके बाद घटना कि सुचना चक्रधरपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई।