गिरिडीह: देवरी थाना के चतरो बाजार के कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी (Theft In businessman house) हो गई। बता दें कि चोरों ने घर से एक लैपटॉप, पांच पेन ड्राइव, 150 पीस साड़ी, शर्ट 150 पीस, दस हजार नकद राशि सहित चांदी का पायल, बिछिया और अन्य जेवर सहित चार लाख रुपये की चोरी कर ली।
बता दें कि कपड़ा व्यवसायी विजय स्वर्णकार (Vijay Swarnkar) के घर से लाखों की चोरी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर के मालिक ने देवरी थाना में शिकायत दर्ज कराई।