जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी मोड़ में एक सत्यम ज्वेलर्स (Satyam Jewelers) नमक आभुषण दूकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों के जेवर पर हाथ साफ़ (Chori) किया।
हज़ारों की चोरी
बता दें कि अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे हजारों के आभूषण की चोरी कर लिया। घटना की जानकारी दुकान के मालिक राधेश्याम साह को अगली सुबह हुई।
जब उसने दूकान पहुंचकर वहां का ताला टुटा पाया। उसके अनुसार दुकान के अंदर रखे करीब 91,580 रुपये का सोना-चांदी के जेवरात गायब है। घटना के बारे में नारायणपुर थाना (Narayanpur police station) लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया।