पलामू: दीपावली की आतिशबाजी में चैनपुर और हैदरनगर थाना क्षेत्र के दो घरों में आग (Fire In House) लगने से करीब तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ। इस घटना में नकद, बाइक समेत कई अन्य चीज़ें जलकर राख हो गई।
3 लाख की संपत्ति का नुक्सान
चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगी गांव में दिहाड़ी मजदूर शिवलाल चौधरी के मकान में आग लग गई। इस घटना में 30 हजार रुपये नकद सहित एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
दूसरी तरफ हैदरनगर थाना के सजवन गांव में रविवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से किसान देवेन्द्र कुमार मेहता के घर में आग लग गई। जिससे उन्हें करीब दो लाख रुपये की संपति का नुकसान हुआ है।