रांची : राजधानी के पुराना जेल रोड को हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने योजनाओं की होर्डिंग से पाट दिया है। विगत चार सालों में हेमंत सरकार ने जितनी भी योजनाएं शुरू की हैं, उन सभी के बड़े-बड़े होर्डिंग (Big hoardings) सड़क के दोनों ओर लगाया गया हैं। जेल चौक से लेकर पुराना टेकर स्टैंड तक करीब 200 से अधिक होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
कुछ होर्डिंग्स को प्रधानमंत्री के स्वागत के रूप में लगाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल CP राधाकृष्णन के फोटो हैं लेकिन अधिकांश होर्डिंग्स सरकार की योजनाओं से जुड़ी है।
सभी योजनाओं की बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए
इनमें फुलो-झानो योजना, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, किसानों की लोन माफी योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, ऑनलाइन म्यूटेशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, राज्य कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, पेट्रोल सब्सिडी योजना, 100 यूनिट फ्री बिजली योजना, 400 यूनिट तक सब्सिडी योजना, मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृति योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, आपकी योजना, सकार आपके द्वार अभियान सहित विगत चार वर्षों में सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं की बड़े-बड़े होर्डिंग (Big Hoardings) लगाए गए हैं।