मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया जतरा मेला का उद्घाटन

श्रम मंत्री ने विधिवत रूप से जतरा मेला का उद्घाटन किया। कौशल विकास मंत्री ने चेडी़ जतरा मेला आयोजक को उपहार मे 15000 का चेक दिया

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: राज्य के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) एक दिवसीय दौरे पर पलामू जिले के पांकी विधानसभा के मनातू प्रखंड पहुंचें।

मनातू प्रखंड क्षेत्र में आयोजित प्रसिद्ध चेडी जतरा मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जतरा मेला के सदस्यों एवं कमेटी के द्वारा ढोल नगाड़ा एंव फुल माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर मंत्री का स्वागत किया गया।

जतरा मेला का उद्घाटन किया

श्रम मंत्री ने विधिवत रूप से जतरा मेला (Jatra Fair) का उद्घाटन किया। कौशल विकास मंत्री ने चेडी़ जतरा मेला आयोजक को उपहार मे 15000 का चेक दिया।

और इस स्थल को विकसित करने के लिऐ मेला समिति को आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों के बीच साड़ी, धोती, शर्ट, पैंट का वितरण किया। वहीं साइकिल के लिए पांच-पांच हजार का चेक भी दिया।

Share This Article