Indri Whiskey : जब इंसान आधुनिकता की ओर बढ़ा तो उसने शराब (Wine) में भी कई प्रकार बना दिए। जैसे, Rum, Whiskey, Vodka, Gin और ना जाने क्या क्या।
हम जिस शराब की बात करने वाले हैं वो एक खास प्रकार की व्हिस्की है, जिसे दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड (Best Whiskey Award) मिला है।
व्हिस्की की कीमत
आपको बता दें, भारत में शराब अलग अलग राज्यों में अलग अलग कीमतों पर बिकती है। इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की (Indri Single Malt Indian Whiskey) को अगर आप उत्तर प्रदेश में खरीददते हैं तो ये आपको 3100 रुपये के आस पास मिलेगी।
जबकि, अगर आप इसे महाराष्ट्र में खरीददते हैं तो ये आपको 5100 रुपये के आसपास मिलेगी। फिलहाल ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है।
इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसे लॉन्च हुए अभी मात्र दो साल ही हुए हैं। इस बीच इसनें 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। पिकाडिली डिस्टिलरीज (Piccadilly Distilleries) नाम की कंपनी ने इसे साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था।
दुनिया की बेस्ट व्हिस्की
दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की स्वदेशी ब्रांड इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की (Indri Single Malt Indian Whiskey) है। साल 2023 में Whiskey of the World Awards ने इस बार इंद्री को इस खिताब से नवाजा है।
इस व्हिस्की को बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड अवार्ड (Double Gold Award) से नवाजा गया है। इस अवार्ड के लिए दुनिया की कई व्हिस्की कंपनियों ने आवेदन किए थे, लेकिन अंतिन पड़ाव को पार कर ख़िताब अपने नाम एक भारतीय कंपनी ने किया। शराब भले बुरी चीज है, लेकिन भारतीयों के लिए ये ख़िताब जीतना बड़ी बात है।