Mirzapur 3 in OTT: मिर्जापुर की पहली और दूसरी सीरिज (Mirzapur 2 season ) ने लोगों के दिल में राज़ किया है। इस Web Series (वेब सीरिज) के तीसरे Season का दर्शकों को बड़ी शिद्दत से इंतजार है।
पिछले दिनों अपने गांव पहुंचे कालीन भैया यानी कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा था कि Mirzapur 3 की स्ट्रीमिंग कब होगी, इसका फैसला OTT platform को लेना है। हम सभी की ओर से काम पूरा हो चुका है।
कुछ सवाल मिर्जापुर 2 में अधूरे
Mirzapur 3 जहां से खत्म हुई थी, मिर्जापुर 3 वहीं से शुरू होगी। जो सवाल Mirzapur 2 में अधूरी रह गई थी, उन्हीं के जवाब Mirzapur 3 में दर्शक ढूंढने की कोशिश करेंगे।
10 सवाल, जिसका जनता मांगे जवाब
गोली लगने से कालीन भैया की मौत हो जाती है या वे जिंदा रह जाते हैं?
जौनपुर वाले शरद शुक्ला किस मकसद से कालीन भैया को बचाकर भागा था?
गुड्डू भैया और गोलू के बीच रिश्ता किस मोड़ तक जाएगा?
बाबूजी की हत्या के राज से क्या पर्दा उठेगा?
मुन्ना भैया की पत्नी जो मुख्यमंत्री (Chief Minister) बन गई हैं, उनका रुख क्या होने वाला है?
क्या मकबूल को लेकर कालीन भैया की राय बदलेगी?
क्या जौनपुर से मिर्जापुर चलाएंगे कालीन भैया तो गुड्डू भैया का क्या होगा?
गुड्डू भैया की बहन का क्या होगा, जो Hostel में पढ़ रही है?
पूर्व मुख्यमंत्री के भाई का क्या रोल रहने वाला है?
क्या तीसरे Season में दद्दा त्यागी का रोल अहम होगा?