खूंटी : बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) यानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का कार्यक्रम शुरू होने वाला है।
मोदी के संबोधन को सुनने के लिए सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में राज्यपाल CP राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचने वाले हैं।
7200 करोड़ की योजनाओं का गिफ्ट
दूर-दूर से लोग PM मोदी को देखने और उनका संबोधन सुनने के लिए पहुंचे हैं. PM मोदी (PM Modi) यहां से देश को 7200 करोड़ की योजनाओं को सौगात देंगे. वे प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की 15वीं किश्त भी जारी करेंगे।