जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन के एक सिपाही की नाली में गिरने के कारण मौत (Policeman Death) हो गई। मृतक की पहचना संतोष कुमार (41) के रूप में हुई है। बता दें कि संतोष पुलिस लाइन से निकलकर उरांव बस्ती गया था।
अगली सुबह उसका शव नाली से बरामद हुआ। आशंका है कि शराब पीने से वह नाली में गिर गया होगा। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके पैतृक गांव गुमला के घाघरा भेज दिया गया।