पलामू: जपला रेलवे स्टेशन (Japla Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर पश्चिम की ओर रेलवे क्रॉसिंग के नज़दीक एक ग्रामीण का शव (Dead body) बड़ी संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। जांच में मृतक के जेब से आधार कार्ड और कुछ जरुरी कागज़ात बरामद हुआ।
मृतक की पहचान
जिसके हिसाब से मृतक की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी रामाकांत प्रसाद (38), पिता- अयोध्या राम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से रामाकांत काफी तनाव में था। घटना की सुचना मिलते ही रेल पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का शव (Dead body) को कब्जे में लिया और हुसैनाबाद थाना में सुचना दी।