रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 (Lok Sabha General Election) की तैयारियों के क्रम में पोस्टल बैलट, EVM और वीवीपैट, चुनाव सामग्री आदि से संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सभी जिलों के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिए नामित प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भाग लिया।
धुर्वा स्थित विभागीय सभागार में गुरुवार को आयोजित इस कार्यशाला के अवसर पर पदाधिकारियों को प्रेरित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, प्रक्रियाओं तथा बारीकियों के बारे में जानकारी दी।
नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स ने भी अपने-अपने व्याख्यान दिए
साथ ही EVM और VVPAT से जुड़े विषयों पर भी उन्होंने विस्तार से बताया। कार्यशाला में पोस्टल बैलेट, EDC, ETPBS से जुड़ी तकनीकी जानकारी के साथ डाक मतपत्र की मदद से मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी कोटि के मतदाताओं के लिए निर्धारित प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट जागरुकता आदि के संबंध में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स ने भी अपने-अपने व्याख्यान दिए।
के. रवि कुमार ने कहा कि प्रायः हर चुनाव में हमारे चुनाव कर्मी तथा सुरक्षा बल के जवान चुनाव कर्तव्य निर्वहन के चलते अपने खुद के मताधिकार का प्रयोग करने से छूट जाते हैं जबकि लोकतंत्र में एक-एक मत का बहुत महत्व है।
इसलिए इस बार अभी से पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) को लेकर तैयारी एवं प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में यथासंभव कोई भी कर्मचारी अपना मताधिकार करने से छूटने न पाए।
इस अवसर पर सभी जिलों से आये प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ उप सचिव राजस्व विभाग महेंद्र कुमार, NLMT राजेश रंजन वर्मा, OSD गीता चौबे, अवर सचिव देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, BDO पदमा सह NLMT मृत्युंजय कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ उमाशंकर सिंह सहित कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।