कोडरमा : जिले के विभिन्न भागों में गौ तस्करी का धंधा (Cow Smuggling Business) जारी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के बाद मरकच्चो थाना क्षेत्र से तीन पिकअप वाहन में लदे 18 गाय एवं छह बछड़े बरामद किए गए। वहीं सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार (Luv Kumar) के नेतृत्व में विशेष दल का गठन कर वाहन जांच अभियान चलाया गया,जिसमें दल के सदस्यों के द्वारा तीन पिकअप वाहनों को रोका गया।
उनकी जांच करने पर बिना कागजात के परिवहन किया जा रहे गोवंश पशु पाए गए. तीनों पिकअप वाहनों के साथ कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इन्हे किया गया गिरफ्तार
इनमें सोनू कुमार दास (23), टुनटुन यादव (32 ), जुमराती कुरैशी (28 ), प्रियतम कुमार (21), रोहित कुमार (19), शिवकुमार (23 ), गौतम कुमार (21 ) को गिरफ्तार किया गया।
मामले को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मरकच्चो थाना में कांड संख्या 104/23 दर्ज किया गया है। जांच दल में थाना प्रभारी लव कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अनिल टोप्पो और पुलिस बल के जवान शामिल थे।