गढ़वा : रंका पुलिस (Ranka Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बात दें कि इन आरोपियों ने हथियार के बल पर ट्रक चालक से लूटपाट (Loot) की।
आरोपी के पास से एक बाइक (JH14B 7947), एक देशी कट्टा, दो गोली, लूटे गए 5300 रूपए और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया।
ट्रक ड्राईवर से लूट
गिरफ्तार आरोपियों में रंका थाना क्षेत्र के विकाश कुमार रवि और सुमित कुमार उर्फ बिट्टु कुमार रवि शामिल है। पुलिस को सूचना मिली कि दो अज्ञात अपराधियों ने रंका थाना क्षेत्र स्थित हुरदाग गांव में ट्रक चालक से 7500 रुपया का लूट किया गया है।
मामले को लेकर बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र स्थित जमुनियाटांड निवासी चालक अरविंद कुमार यादव के लिखित आवेदन (Written Application) के आधार पर रंका थाना प्राथमिकी दर्ज की गई।