साहिबगंज: तीनपहाड़ थाना पुलिस (Tinpahar police station) ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया। जिनके पास से पुलिस ने 25 लाख कीमत के 71 मोबाइल जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार मंडल, सुलेन्द्र नोनिया और ट्रैक्टर चालक सिटुन मंडल शामिल हैं। सभी साहेबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सभी आरोपी ट्रैक्टर पर सवार होकर चोरी का सामान ले जा रहे थे।
चोरी की मोबाइल होती है बिक्री
पुलिस को इस मामले में गुप्त सुचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम कार्रवाई करते हुए बाकुडी पहुँची तो देखा बिना ट्रॉली के लाल रंग के ट्रैक्टर, जिस पर चालक के साथ अन्य दो लोग बैठे हुए हैं।
ट्रैक्टर पर सवार सभी लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन नाकाम रहे। पूछताछ में पता लगा कि वे लोग दूसरे राज्यों से मोबाइल चोरी करके लाते हैं और बंगाल एवं मालदा में उसे बेच देते हैं।
क्या बरामद हुआ?
बरामद मोबाइल फोन में 15 Samsung, 13 Vivo, 10 One Plus, 8 Oppo, 7 Redmi, 6 Realme, 4 Mi, 2 Apple, 2 Motorola, 1 Lava कंपनी सहित 4 अन्य कंपनी के अलावा एक ट्रैक्टर भी शामिल है।