Amazon Fall 2023 Launch Event: देश का जाने माने ऑनलाइन शौपिंग एप Amazon ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च (Products Launch) किया है। Hardware Event में कंपनी ने नए Echo और Fire TV Devices को लॉन्च किया है।
इन Devices में Alexa अब जनरेटिव AI के साथ आता है। जनरेटिव AI की मदद से Alexa पहले से ज्यादा Powerful होगा। चलिए देखते हैं इस इवेंट में कंपनी ने क्या कुछ लॉन्च किया है।
AI सपोर्ट के साथ Alexa
Amazon आखिरकार जनरेटिव AI का सपोर्ट Alexa पर जोड़ रहा है। कंपनी का पहला जनरेटिव AI मॉडल सभी Echo इनेबल डिवाइसेस (Echo Enabled Devices) पर उपलब्ध होगा।
यहां तक की पहले जनरेशन वाले Echo स्मार्ट स्पीकर भी आपको इसका अपडेट मिलेगा। Alexa का जनरेटिव AI मॉडल बेहतर ढंग से कन्वर्शेसन करेगा।
आपकी शॉपिंग लिस्ट के आधार पर Alexa आपको किसी रेसिपी को रिकमेंट करेगी। फिलहाल इस फीचर को अमेरिकी बाजार में रिलीज किया जाएगा। शुरुआत में यूजर्स को ये फीचर्स एक Free Preview के जरिए इसे यूज कर पाएंगे।
नया साउंड बार और Fire TV Stick लॉन्च
Amazon ने इसके साथ ही नए Fire TV Stick 4K, Fire TV Stick 4K Max और नया Fire TV साउंडबार लॉन्च किया है। नए Fire TV Stick में आपको अपग्रेडेड प्रोसेसर, पहले ज्यादा स्पीड और दूसरे फीचर्स मिलेंगे। इसमें आपको Dolby Vision, Wi-Fi 6, HDR10 और HDR 10 Plus का सपोर्ट मिलता है।
वहीं Max वर्जन की बात करें, तो इसमें स्टैंडर्ड 4K Stick के साथ ज्यादा स्टोरेज और Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिलता है। Fire TV Stick 4K की कीमत 49.99 डॉलर है, जबकि Fire TV Stick 4K को आप 59.99 डॉलर में खरीद सकते हैं।
Fire TV साउंडबार 24-inch के कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity) का सपोर्ट मिलता है। अमेरिकी बाजार में ये Soundbar 119.99 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
Echo Show 8 smart Display लांच
Amazon ने नया Echo Show 8 स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च किया है। नए स्मार्ट डिस्प्ले (Smart Display) में आपको Spatial ऑडियो सपोर्ट और स्मार्ट Home हब का फीचर मिलेगा।
Echo Show 8 आपके कमरे को सेंस करके Sound Output को सेट कर सकेगा। इसमें नया प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 149 डॉलर है।