इस Optical Illusion को देखकर चकरा जाएगा आपका ‘दिमाग’, अगर U की भीड़ में ढूंढ पाए C तो कहलाएंगे जीनियस

तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई लोग सही जवाब दे पा रहे हैं, तो अधिकतर लोग गलत जवाब दे रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Optical Illusion Test: आपने ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) की ढेर सारी तस्वीरें देखी होंगी. जिनमें से कुछ को देखकर आपका भी सिर चकरा गया होगा.कुछ तस्वीरें लोगों के दिमाग की परीक्षा लेती हैं, वहीं कुछ तस्वीरें आपकी नजरें परखती हैं।

इसी कड़ी में आपके लिए हम एक तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग की परीक्षा लेगी ही।

इस Optical Illusion को देखकर चकरा जाएगा आपका 'दिमाग', अगर U की भीड़ में ढूंढ पाए C तो कहलाएंगे जीनियस - Your mind will be baffled after seeing this optical illusion, if you can find C in the crowd of U then you will be called a genius.

बड़े-बड़े सूरमा नहीं जीत पाए गेम

तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई लोग सही जवाब दे पा रहे हैं, तो अधिकतर लोग गलत जवाब दे रहे हैं। यदि आप दिए चैलेंज को जल्द से जल्द Solve करना चाहते हैं तो चलिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाइए।

आप जल्द से जल्द जवाब देकर सुपर डुपर जीनियस (Super Duper Genius) भी बन सकते हैं। बता दें कि 5वीं कक्षा के बच्चे भी इस चैलेंज को पूरा कर चुके हैं। अगर आप पीछे रहेंगे तो हंसी-मजाक के पात्र बन सकते हैं। तो चलिए इस चैलेंज को जल्द से जल्द पूरा कर दिखाइए और बादशाह बन जाइए।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर आप अभी तक इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए हैं तो हम आपके लिए एक और तस्वीर डाल रहे हैं। यकीनन इस तस्वीर में आपको C नजर आ जाएगा। दरअसल, हमने C को लाल घेरे के अंदर बंद कर दिया है। इस कारण वह आपको आसानी से नजर आ जाएगा।

इस Optical Illusion को देखकर चकरा जाएगा आपका 'दिमाग', अगर U की भीड़ में ढूंढ पाए C तो कहलाएंगे जीनियस - Your mind will be baffled after seeing this optical illusion, if you can find C in the crowd of U then you will be called a genius.

चैलेंज पूरा करके दिखाओ

इस चैलेंज को पूरा करने के लिए हम आपको 10 सेकंड की बजाय 10 मिनट का समय देते हैं। अगर आपने दिए गए समय में इस चैलेंज को पूरा कर दिखाया तो आप जीनियस की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।

बता दें कि इस चैलेंज को पूरा करने में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों (Friends and Relatives) की भी मदद ले सकते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह चैलेंज भेजकर उनके दिमाग की भी परीक्षा ले सकते हैं।

Share This Article