धनबाद : चंद दिन बाद धनबाद में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम (Dhirendra Shastri’s Program) होना है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक विधिवत इसकी इजाजत नहीं दी गई है।
बाघमारा के BJP विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahato) का कहना है कि 15 दिन पहले ही जिला प्रशासन से इसके लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
तीन, चार और पांच दिसंबर को है कार्यक्रम
ढुल्लू महतो ने कहा कि बाघमारा चिटाही धाम में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम निर्धारित है। तीन, चार और पांच दिसंबर को धीरेंद्र शास्त्री यहां कार्यक्रम है। अभी तक प्रशासन ने अनुमति को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
यह किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम नहीं है। यह एक आध्यात्मिक कार्यक्रम (Spiritual Program) है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।