गिरिडीह : जैन धर्मावलंबियों के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर मधुबन के होटल शिखर में गुरुवार देर रात होटल के रसोइया राजेश कुमार की हत्या गला काट कर हत्या (Rajesh Kumar Murder) कर दी गई। हत्या का आरोप होटलकर्मी रमेश कुमार (Hotel Worker Ramesh Kumar) पर लगा है।
मधुबन थाना पुलिस ने आरोपित रमेश कुमार को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास रखे चाकू को भी बरामद कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी SDPO सुमित प्रसाद घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।
मामला मारपीट में बदल गया
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार UP का रहने वाला था और नौ नवंबर को मधुबन के होटल (Madhuban hotels) में काम करने आया था। इसी होटल में रमेश भी काम कर रहा था।
बताया जाता है कि गुरुवार रात राजेश और रमेश अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया।
हालांकि कुछ और दोस्तों ने दोनों के बीच मध्यस्थता कराया, लेकिन मामला इतना बढ़ा की रमेश ने राजेश की चाकू से गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी।