रांची : जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) के आरोपित भरत प्रसाद ने शुक्रवार को ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार राय की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की। इस मामले में सुनवाई के लिए 18 नवम्बर की तिथि निर्धारित हुई है।
यह मामला बरियातू के सेना के कब्जे वाली भूमि और रांची के चेशायर होम रोड स्थित भूमि की फर्जी कागजात के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री (Buying and Selling of Land) करने से जुड़ा है। इस मामले में रांची के पूर्व DC छवि रंजन, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सहित कई आरोपित जेल में हैं।