जमशेदपुर : 60 साल के एक वृद्ध गुरु चरण महतो के साथ मारपीट (Fighting) करने वाले गालूडीह थाना के SI संतोष प्रसाद को SSP किशोर कौशल ने लाइन हाजिर कर दिया है।
मामला ग्रामीण SP की जांच रिपोर्ट के बाद SSP ने एक्शन लिया है। SI के खिलाफ थाना से लेकर SSP तक से शिकायत की गई थी।
घर में घुसकर मारपीट की शिकायत
पीड़ित गुरुचरण ने आरोप लगाया था कि एसआइ ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट (Beating) की थी। सिर को दीवार से पटक दिया था। इससे सिर पर गंभीर चोटें आई थी। घायल होने के कारण अस्पताल में इलाज कराना पड़ा था।