रांची : 3 दिन पहले अल अंसार पंचायत के अध्यक्ष परवेज अंसारी और उनके परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला (Attack With Knife) कर दिया गया था। इससे वे जख्मी हो गए।
घायल परवेज और उनके परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर मो आदिल, मो शकील, मो शाहीन समेत अन्य के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में FIR दर्ज कराई है।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए
परवेज की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आरोपी आदिल ने उनके पुत्री की फोटो और वीडियो बनाए और उसे वायरल करने की धमकी दी।
इसकी जानकारी मिलने के बाद उनकी पत्नी ने उसे डांट-फटकार लगायी। कुछ देर बाद आदिल समेत अन्य आरोपियों ने उनके घर पर हमला कर दिया।
गाली-गलौज करते हुए उन्हें, उनकी पत्नी, पुत्री समेत घर के अन्य सदस्यों पर चाकू से हमला (Attack With Knife) कर दिया। चाकू के हमले से उनका सिर फट गया और छाती में गंभीर जख्म हुए। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।