हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय (Nancy Sahay) ने राजस्व शाखा के उच्चवर्गीय लिपिक ज्ञानीचंद साव (Gyanichand Shaw) को निलंबित (Suspended) कर दिया है।
उनपर आरोप है कि उन्होंने RTI एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा को मोबाइल फोन से कागजात का फोटो खींचने की अनुमति दी। उनका यह हरकत झारखण्ड सेवा संहिता (Jharkhand Service Code) के 3(1)”क” के प्रतिकूल पाया गया।
इसलिए किया गया निलंबित?
उपायुक्त कार्यालय (Deputy Commissioner’s Office) से जारी पत्र में कहा गया है कि झारखंड सेवा संहिता (Jharkhand Service Code) में उल्लेखित है कि कोई भी सरकारी सेवक सरकारी कागजातों को वगैर सक्षम प्राधिकार के अनुमति के बिना किसी को भी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है।
इसी को लेकर ज्ञानीचंद साव को निलंबित कर दिया गया।