रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) में ठेका के पैसे को लेकर ठेकेदार और उसके पार्टनर के बीच विवाद हो गया है। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट (Fighting) हुई।
घटना शुक्रवार की है। इस मामले में संचालक इरफान खान और नौशाद खान ने लोअर बाजार थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
आरोपियों ने हत्या करने की धमकी भी दी
नौशाद खान की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में इरफान खान, अफरोज, गुलशेर और युसूफ खान को आरोपी बनाया गया है। आरोप लगाया गया है कि खादगढ़ा बस स्टैंड के ठेका में वह इरफान खान का पार्टनर है।
शुक्रवार को ठेका का हिसाब-किताब को लेकर वह इरफान खान के घर पर गए थे। मगर इरफान ने हिसाब देने से इंकार कर दिया। इसके बाद मारपीट की गई। हत्या की धमकी दी। इस क्रम में आरोपियों ने हत्या (Murder) करने की धमकी भी दी है।