लातेहार : बेतला पार्क में शनिवार को भी कई पर्यटकों और वनकर्मियों को बाघ की चहलकदमी (Tiger Walk) देखने को मिली है।
पार्क घूमने गए कोलकाता के अभिक बनर्जी, शैलेन्द्र चटर्जी, एमके मंडल समेत कई वनकर्मियों ने रोड में एक और तीन में विभिन्न जगहों पर बाघ के पगमार्क और स्केट्स को स्पष्ट देखा है।
बाद में पर्यटकों और वनकर्मियों (Tourists and Forest Workers) की सूचना पर बाघ केयर टेकर यासीन मियां और कन्हाई सिंह ने पगमार्कों और स्केट्स को अपनी तकनीक से संग्रहित कर रेंज कार्यालय को सौंप दी है।