गिरिडीह: पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber Fraud) के नौ शातिर आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके पास से 17 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने जिले के बेंगाबाद, गांडेय और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी (Raid) कर यह सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल
SP दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को पपरवाटांड जिला पुलिस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि साइबर ठग Fake Airtel Payment Bank का Link भेजकर, डॉक्टर के पास नंबर लगाने के नाम पर, मित्रा समेत अन्य अलग-अलग एप के जरिए लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से राशि उड़ा लेते थे।
गिरफ्तार आरोपितों में गांडेय के जोकटियाबाद निवासी मुकेश कुमार तिवारी, बेंगाबाद के देवातांड़ निवासी टार्जन अंसारी, महबूब अंसारी, मो. साबिर, गांडेय के मंडरडीह निवासी ताज हुसैन, खुर्शीद अंसारी, अनीस अंसारी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र ने केलाटांड बिरनी निवासी विशाल मंडल और गोविंद कुमार मंडल शामिल हैं।
छापेमारी में शामिल अधिकारी
पत्रकार वार्ता में Cyber DSP संदीप सुमन समदर्शी, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गौरव कुमार, गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव, ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, अहिल्यापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल आदि मौजूद थे ।