झारखंड

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लिखी कविता

रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को Hemant सरकार को घेरते हुए एक कविता X पर पोस्ट किया है। उन्होंने “अपराधियों को एतबार है लेकिन जनता बोले-भ्रष्टाचारी Hemant सरकार है” की टाइटल से इसे पोस्ट किया है।

मां-बहनें डर के साए में जीने को मजबूर

Marandi ने कहा है कि झारखंड (Jharkhand) में चल रही सरकार में विधि व्यवस्था खत्म हो गई है।

राज्य की पुलिस की अकर्मण्यता और अपराधियों के खौफ से जनता थर्रा रही है। अपहरण, लूट, बलात्कार (Rape) और हत्या (Murder) के डर से मां-बहनें डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

भय के जिस माहौल को झारखंड में खड़ा किया गया है वह राज्य की जनता के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो गया है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार में पुलिस का भय अपराधियों के मन से खत्म हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker