रांची : अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में साहिबगंज के SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) को बुधवार को ED के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। ED को पत्र भेजकर उन्होंने उपस्थित होने के लिए दूसरी तारीख मांगी है।
बताया जाता है कि नौशाद आलम ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय से मामले को लेकर सुझाव मांगा है। अतः उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए। पूछताछ के लिए दूसरी तिथि निर्धारित की जाए।
10 नवंबर को ईडी ने भेजा था समन
ED ने 10 नवंबर को SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) को समन भेजकर 22 नवंबर को रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था।
उन पर अवैध खनन मामले में ED के गवाह रहे विजय हांसदा को दिल्ली जाने के लिए टिकट की व्यवस्था करने और उनको भड़काने का आरोप लगा है।