Workers Strike in Bank: 4 दिसंबर से 20 जनवरी तक बैंक कर्मचारियों की सबसे बड़ी Association All India Bank Employees Union ने अलग-अलग स्थानों पर बैंक हड़ताल (Workers Strike) करने का ऐलान कर दिया है।
बैंक कर्मचारियों की भर्ती और आउटसोर्सिंग (Staff recruitment and Outsourcing) बंद करने सहित कई मांगों को लेकर की जा रही इस हड़ताल की से 13 दिन बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा।
कब से कब तक हड़ताल?
AIBEA की हड़ताल योजना में 4 से 11 दिसंबर तक अलग-अलग राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में हड़ताल (Strike in nationalized and private banks) शामिल है। इसके बाद 2 से 6 जनवरी तक अलग-अलग राज्यों में बैंक कर्मचारी हड़ताल में हिस्सा लेंगे। इसका समापन 19-20 जनवरी 2024 को दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंकरों के हड़ताल के बाद होगा।
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, AIBEA के महासचिव CH Venkatachalam का कहना है कि सरकार और बैंकों की ये कोशिश रही है कि क्लर्क और सबॉर्डिनेट कर्मचारियों की संख्या को कम करके सुपवाइजरी स्टॉफ की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य Industrial Dispute Act के तहत वर्कफोर्स को कम करना है। AIBEA इसके विरोध में है।
दिसंबर में इन दिनों होगा हड़ताल
4 दिसंबर- PNB, SBI और पंजाब एंड सिंध बैंक
5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र
11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल
जनवरी में इन दिनों होगा हड़ताल
2 जनवरी- तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
3 जनवरी- गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दादर, दमन और दीव में बैंक स्ट्राइक रहेगी।
4 जनवरी- राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सभी बैंकों में हड़ताल होगी।
5 जनवरी- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
6 जनवरी- पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में सभी बैंकों की हड़ताल।
19 और 20 जनवरी- इन दो तारीखों में देशभर में सभी बैंकों के कर्मचारी (Banks Employees) हड़ताल पर रहेंगे।