Advanced Measles Vaccine: बच्चों में होने वाला खसरा (Measles) उनके परिवार वालों के लिए चिंता का विषय बना रहता है। लेकिन अब आपके लिए एक खुशखबरी है।
बता दें कि खसरा अब लंबे समय तक बच्चों परेशान नहीं करेगा। अब इसके लिए Advanced Vaccine तैयार की गई है। दावा है कि इस वैक्सीन की पहली डोज से ही बच्चों के शरीर में एंटीबॉडी (Antibodies) तैयार हो जाएगी और उसे स्वस्थ होने में कुछ ही समय लगेगा।
खसरे की Advanced Measles Vaccine
Central Drugs Laboratory (CDL) कसौली ने खसरे की Advanced Measles Vaccine, लाइव और Attenuated टीके के दो बैच को ग्रीन टिक देकर हरी झंडी दे दी है। जल्द ही कंपनी बाजार में इस टीके को उतारेगी।
Mission Indradhanush में भी इस टीके को रखा गया है। इस टीके से संक्रमित व्यक्ति को दिक्कत नहीं आएगी। इसकी पुष्टि संस्थान की वेबसाइट से हुई है। गौर रहे कि घातक वायरस से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए आधुनिक स्वदेशी वैक्सीन कंपनी की ओर से तैयार की गई है। यह वैक्सीन पाउडर (Vaccine Powder) के रूप में है, जिसे लगाने से पहले इस मिक्स किया जाएगा। शरीर में टीका लगने के बाद यह खसरे के प्रति Antibodies तैयार करेगी। इस वैक्सीन को शिशुओं को नौ माह होने पर लगाया जाता है।