रांची: गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री मामले में रांची के अवर निबंधक अविनाश कुमार को सरकार ने हटा दिया है।
उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में बुधवार को विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है।
मालूम हो कि अविनाश के खिलाफ गंभीर आरोप थे और विभाग ने 23 जनवरी तक रिपोर्ट भी मांगी गयी थी।
निबंधन में अनियमितता का मामला कांके अंचल से जुड़ा है, जहां की 83 डिसमिल सीएनटी जमीन निबंधक की मिलीभगत से गैरआदिवासियों के नाम रजिस्ट्री कर दी गयी थी।
धनवा मुंडा के नाम से खतियान में दर्ज डूमरदगा मौजा की 83 डिसमिल जमीन पर अंचल कार्यालय के पंजी टू के वॉल्यूम 1 तथा पेज नंबर 107 में सोहराय मुंडा वगैरह के नाम से जमाबंदी अब भी कायम है।
फिर भी इस भूमि पर आदिवासी रैयतों द्वारा हाल तक लगान की रसीद कटायी गयी है