पलामू : वाकई यह घटना परिवार और समाज को भी शर्मसार करती है। एक युवती को नौकरी का झांसा देकर और शादीशुदा होते हुए खुद को कुंवारा बताकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण (Physical Torture) करना बड़ा अपराध है।
मामला गढ़वा पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि यहां पहले एक शादीशुदा युवक ने खुद को कुंवारा बताया और रेलवे में नौकरी करने का झांसा देकर एक युवती के साथ फर्जी शादी कर ली। इसके बाद उसका करीब तीन साल तक शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
आरोपी अमनदीप कुमार (Amandeep Kumar) के खिलाफ पीड़िता ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इस मामले को लेकर युवती ने उटारी थाना क्षेत्र के सिढ़हा गांव निवासी अमनदीप कुमार, पत्नी संगीता देवी, आर्यन कुमार, मोहित कुमार, सुदामा राम के खिलाफ परिवाद दायर किया है।
हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि आवेदिका के परिवाद पत्र के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वे मामले की छानबीन कर रहे हैं। इसके जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जान से मारने की भी दी गई धमकी
पीड़िता ने बताया कि जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो 15 जुलाई 2021 को डाल्टनगंज कचहरी में जाली दस्तावेज तैयार कराकर अमनदीप ने नोटरी पब्लिक के यहां हस्ताक्षर करवा लिया।
इसके बाद उसने बोला कि अब हम कानूनन पति- पत्नी बन गए हैं। जब ससुराल जाने की बात की तो वह जपला रेलवे स्टेशन रोड के समीप एक किराए के घर में ले गया और कहा कि तुम अब यहीं रहोगी। तुम्हें सारा खर्चा दूंगा।
युवती जब 15 मार्च 2023 को अमनदीप के घर सिढ़हा गई तो अमनदीप उसे देखते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट (Beating) करने लगा। यही नहीं इस मारपीट में उसके परिवार वाले भी साथ दे रहे हैं। वह किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागी और थाने में मामला दर्ज कराया।