Modi-Trudeau Virtual Meeting: कनाडा और भारत के बिगड़े रिश्तों के बीच काफी दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (Narendra Modi And Justin Trudeau) का एक दूसरे से आमना-सामना होने वाला है।
दोनों नेता G-20 की वर्चुअल समिट में शामिल होने वाले हैं। इस मीटिंग से पहले ही भारत ने संबंधों में सुधार की पैरवी करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है।
कनाडा में हो रहा भारतीयों पर हमला
दरअसल, कनाडा में आए दिन हिंदू मंदिरों के साथ-साथ भारतीय नागरिकों पर भी हमले होते रहते हैं। इन सब घटनाओं के बाद भी भारत ने कनाडा में वीजा सर्विस बंद नहीं की थी।
लेकिन कुछ समय पहले कनाडा में किसी ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। इस घटना के बाद कनाडा में मौजूद खालिस्तानियों ने भारतीय नागरिकों के साथ-साथ भारतीय राजदूतों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया था।
E-VISA जारी करना बंद
कनाडा की सरकार भी भारतीय दूतावासों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही थी। ऐसे में डर था कि खालिस्तानी भारतीय दूतावास को भी निशाना बना सकते हैं।
इन सब चिंताओं को देखते हुए ही भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया था। यहां तक की E-Visa भी जारी नहीं किए जा रहे थे। इसके बाद अब फिर से यह सर्विस शुरू की गई है।